भरैव कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ने भाजपा का दामन थामा
लसाड़िया। लसाड़िया पंचायत समिति के भरेव ग्राम पंचायत के पुर्व उपसरपंच व कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ने भाजपा का द
फलासिया बाईपास पर आज शाम कार-जीप की आमने सामने भिड़ंत में एक पटवारी सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। भिड़ंत का कारण बरसात से सड़क गीली होना व गाड़ियों की तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम राजस्व विभाग के फलासिया पटवारी कांतिलाल मेघवाल अपनी निजी कार से फलासिया ड्यूटी पूरी करके घर लौट रहे थे। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी कार में सवार थे। नेशनल हाईवे 58ई पर फलासिया बाईपास पर बिछीवाड़ा की ओर आ रही हाईवे की जीप ने सामने आ रही थी ओर बाईपास के पास लगे बेरिकेड्स के चलते अनियंत्रित हो गई। इधर बरसात से सड़क गीली होने के कारण पटवारी भी कार पर नियंत्रण नही रख पाए और दोनों गाड़िया आमने सामने भीड़ गई। भिड़ंत की जोरदार आवाज होने पर नजदीकी एस्सार पेट्रोल पंप के कर्मचारियों सहित आस पास के लोगों आदि दौड़ कर पहुंचे।पटवारी की कार का एयर बैग खुल जाने के बावजूद उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई। लोगों ने मामले की सूचना नायब तहसीलदार सहित पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह मौके पर पहुंचे और कार सवार पटवारी व अन्य युवक सहित घायल जीप चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।इधर सूचना के बाद फलासिया थाना एएसआई बंशी लाल भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद दोनो गाड़ियों को थाने पंहुचाया।
लसाड़िया। लसाड़िया पंचायत समिति के भरेव ग्राम पंचायत के पुर्व उपसरपंच व कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ने भाजपा का द
उदयपुर जिला परिषद के लिए भाजपा की ओर से वार्ड संख्या 8 से भाजपा सदस्य ममता कुंवर पंवार ने जिला प्रमुख के लिए नाम
उदयपुर। पंचायत चुनाव को लेकर उदयपुर के आर्ट्स कॉलेज में आज हुई मतगणना के बाद आंकड़ों की गलतफहमी के चलते डिजिटल
0 Comments