लकड़वास में हुई चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपियों से 2 मोटरसाईकिल व चेसिस जब्त
उदयपुर जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में लकड़वास में हो रही चोरियों के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस से
Loading...
13 से होने वाले नव संकल्प शिविर की तैयारियां शुरू, 9 मई को दिल्ली में होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक में तय हो सकता है तीनों दिनों का मैन्यू
उदयपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 13 15 मई से होने वाले तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर में देश भर के उत्तर-दक्षिण-पूर्व-पश्चिम क्षेत्र के व्यंजन तैयार किए जाएंगे, वहीं रसोई में विदेशी तड़का भी लगेगा। मेहमानों के स्वागत के साथ ही उनकी थाली में खास तौर पर राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे। देश के चारों कोनों से आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लिए अपने-अपने क्षेत्र के स्वादिष्ट व्यंजनों की भी लम्बी सूची तैयार की जा रही है, जिससे हर क्षेत्र के हर नेता को देश भर के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद मिल सकेगा। हालांकि इस पूरे मैन्यू पर अंतिम मुहर दिल्ली में 9 मई को होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक में लगेगी।
---------
इस भोजन से होगा स्वागत
राजस्थानी भुजियाकेर-सांगरी
दाल- बाटी
चूरमा
पिटौर की सब्जी
दाल की पूडी़
मावा मालपुआ
बीकानेरी रसगुल्ला
-------
सीडब्ल्यूसी के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि 9 मई को दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी, इसमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों के मैन्यू भी तय किए जा सकते है। हालांकि तैयारी यह की जा रही है कि हर क्षेत्र का भोजन मेहमानों को परोसा जाए। उदयपुर में हर मेहमान मेवाड़ी आतिथ्य सत्कार से संतुष्ट हो।-
-------
बुलाए जा सकते हैं बाहर से शेफहोटल सूत्रों के अनुसार विशेष मेहमानों के लिए बाहर से शेफ भी बुलाए जा सकते हैं, जो पसंदीदा व्यंजन तैयार कर सके। नाश्ते में विगन फूड परोसने की तैयारी भी की जा रही है।
------
Read Moreउदयपुर जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में लकड़वास में हो रही चोरियों के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस से
लसाड़िया। लसाड़िया पंचायत समिति के भरेव ग्राम पंचायत के पुर्व उपसरपंच व कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ने भाजपा का द
उदयपुर जिला परिषद के लिए भाजपा की ओर से वार्ड संख्या 8 से भाजपा सदस्य ममता कुंवर पंवार ने जिला प्रमुख के लिए नाम
0 Comments