Loading...

  • Friday March 29,2024

गहलोत साहब म्हारा राजनीति रा गुरु है और साहब जो हुकुम करेला वो सर्वोपरि मान्य रेवेला : प्रीति शक्तावत

Snow
Snow

वल्लभनगर विधानसभा के उपचुनाव में राजनीति की चाय की तपेली अंगीठी पर चढ़ चुकी है और चाय में प्रतिदिन नया नया उबाल भी भी आ रहा है।लेकिन अभी इस राजनीति की चाय टिकिट किसको मिलता है उसके बाद में ही उबाल कम आने की संभावना दिखेगी लेकिन आरोप प्रत्यारोप का मजा क्षेत्र की जनता ले रही है। हालांकि अभी उपचुनाव में समय बाकी है, लेकिन कांग्रेस में टिकट के
लिए नेता लगातार अपना दम दिखा रहे है।
सोमवार को दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह
शक्तावत के बड़े भाई व पूर्व पालिकाध्यक्ष
देवेन्द्र सिंह शक्तावत ने उदयपुर में प्रेस वार्ता
करके अपनी प्रबल दावेदारी पेश करते हुए
दिवंगत विधायक की पत्नी प्रीति शक्तावत पर
कड़े आरोप लगाते हुये उनको टिकट देने पर
शक्तावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात
कहीं। इसको लेकर मंगलवार को प्रीति
शक्तावत ने भीण्डर निवास पर कार्यकर्ताओं
की बैठक ली और देवेन्द्र सिंह शक्तावत के
खिलाफ कुछ भी नहीं बोलने की नसीहत दी।
प्रीति ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी कार्यकर्ता अनर्गल बयानबाजी नही करे न ही किसी पर कोई कमेंट करें ।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रीति शक्तावत ने कहा कि देवेंद्र भाई साहब बड़े हैं और अगर कुछ गलत हो रहा हैं तो उनकी बात को मानते हुए हमें
सुधार करना चाहिए। हमारे खिलाफ
नकारात्मक बात को भी हमें सकारात्मक रूप
से लेते हुए कांग्रेस को मजबूत करना है।यदि कार्यकर्ता मजबूत होकर जनता के दिलों में पैठ बनायेगा तभी कांग्रेस मजबूत होगी और हम आगे बढ़ पाएंगे।
 गहलोत साहब मेरे राजनीति गुरु है उनका जो भी आदेश सर्वोपरी:- प्रीति शक्तावत ने बैठक  में सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बैठक से ऐलान करती हूं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेरे राजनीतिक गुरू हैं, वे जो आदेश देंगे हम उसको मानेंगे। मुझे कई से भी प्रस्ताव आवें, मैं कांग्रेस छोड़ करके कहीं जाने वाली नहीं हूं। हमारे सभी
कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत
करेंगे। बैठक में महिला नेता संगीता गांगावत,
पार्षद सुमन लक्षकार, उमा कुंवर, लता
चौबीसा, वरिष्ठ नेता भगवानलाल अहीर, हींता
सरपंच माधवलाल अहीर, पार्षद सलीम
मोहम्मद, पूर्व पालिकाध्यक्ष हातिमअली
बोहरा, बगदीलाल बोहरा, नसीर मोहम्मद
अगवान आदि उपस्थित थे। वहीं शाम को 
आज ग्राम पँचायत खेरोदा के रामा खेड़ा ग्राम में ग्रामीणों को संबोधित किया व समस्या का समाधान का भरोसा दिलाया ।सभा को सम्बोधित करते हुए शक्तावत ने कहा कार्यकर्ताओं का ये विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। जिसके लिए आज एक महिला हिम्मत करके आगे बढ़ रही है।

0 Comments