Loading...

  • Tuesday March 19,2024

लकड़वास में हुई चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपियों से 2 मोटरसाईकिल व चेसिस जब्त

उदयपुर जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में लकड़वास में हो रही चोरियों के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  प्रहलाददास पिता भंवरदास निवासी लकड़वास  ने रिपोर्ट दी कि वो महादेव मंन्दिर लकड़वास में पुजारी है व 11 तारीख को पूजा करने आया तो मन्दिर का ताला टूटा हुआ था व शिव मूर्ति ,चांदी की आंगी, व अन्य सामान चोर चुराकर करके ले गए।इस पर थाना अधिकारी विवेक सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ ,जहाँ मुखबिर के जरिये सूचना पता चला कि 
लकडवास निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतु तथा राहुल उर्फ गोगा दोनो मौज शोक पर काफी रूपये
खर्च कर रहे हैं। दोनों पर पुलिस टीम द्वारा निगरानी की गयी तो दोनों अलग अलग दुपहिया
वाहनों के साथ लगातार संदिग्ध रूप से घुमते हुए पाये गये। इस पर जितेन्द्र उर्फ जीतु तथा
राहुल उर्फ गोगा दोनो को डिटेन कर पूछताछ करने पर दोनो पुलिस को गुमराह करते रहे।
दोनो को अलग अलग कर टीन द्वारा पूछ करने पर दोनो ने मन्दिर में चोरी करना स्वीकार
किया। इस पर दोनों को गिरफ्तार किया ।तथा  चोरी कर ले गए माल, भगवान ,शिव की मुर्ति पर लगने वाला चांदी का मुखोटा व दो तांबे के चरु बरामद किये ।
दोनों है चोरी के आदि:-अभियुक्तों ने  लकडवास में सुने मकानों, मंदिर तथा मेडीकल स्टोर में
चोरी करने की वारदाते करना स्वीकार किया है।दोनों ने  शहर में अलग अलग स्थानों से मोटर साईकिले चोरी करना स्वीकार किया है।बताया गया
01  वल्लभनगर से एक मोटर साईकिल टी.वी.एस. अपाची चुराना।
02 चितौडगढ के निकुंभ से एक मोटर साईकिल हीरों स्पलेण्डर चुराना।
03 डबोक के नाहर मगरा से 7 माह पहले एक मोटर साईकिल हीरों स्पलेण्डर चुराना।
০4  दक्षिणी सुन्दरवास से मोटर साइकिल हीरों स्पलेण्डर प्लस चुराना।
06 थाना प्रतापनगर के बोहरा गणेश क्षेत्र से एक मोटर साईकिल हीरों स्पलेण्डर चुराना।
अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतु वैष्णव तथा राषहुल मेघवाल उर्फ गोगा के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी,
मारपीट करने के प्रकरण दर्ज हो चालान हुए है। अभियुक्तों से अनुसंधान जारी है।

8 Comments

जितेंद्र उर्फ जीतू मेरा पढ़ाया हुआ लड़का लग रहा है पढ़ने लिखने में होशियार लड़का था लेकिन जब ट्रैक से गाड़ी उत्तर जाती है तो यही हाल होता है आई एम वेरी सैड

surendra Singh Shaktawat

August 15,2021 at 10:40 pm

जितेंद्र उर्फ जीतू मेरा पढ़ाया हुआ लड़का लग रहा है पढ़ने लिखने में होशियार लड़का था लेकिन जब ट्रैक से गाड़ी उत्तर जाती है तो यही हाल होता है आई एम वेरी सैड

surendra Singh Shaktawat

August 15,2021 at 10:40 pm

जितेंद्र उर्फ जीतू मेरा पढ़ाया हुआ लड़का लग रहा है पढ़ने लिखने में होशियार लड़का था लेकिन जब ट्रैक से गाड़ी उत्तर जाती है तो यही हाल होता है आई एम वेरी सैड

surendra Singh Shaktawat

August 15,2021 at 10:40 pm

जितेंद्र उर्फ जीतू मेरा पढ़ाया हुआ लड़का लग रहा है पढ़ने लिखने में होशियार लड़का था लेकिन जब ट्रैक से गाड़ी उत्तर जाती है तो यही हाल होता है आई एम वेरी सैड

surendra Singh Shaktawat

August 15,2021 at 10:40 pm

जितेंद्र उर्फ जीतू मेरा पढ़ाया हुआ लड़का लग रहा है पढ़ने लिखने में होशियार लड़का था लेकिन जब ट्रैक से गाड़ी उत्तर जाती है तो यही हाल होता है आई एम वेरी सैड

surendra Singh Shaktawat

August 15,2021 at 10:40 pm

जितेंद्र उर्फ जीतू मेरा पढ़ाया हुआ लड़का लग रहा है पढ़ने लिखने में होशियार लड़का था लेकिन जब ट्रैक से गाड़ी उत्तर जाती है तो यही हाल होता है आई एम वेरी सैड

surendra Singh Shaktawat

August 15,2021 at 10:40 pm

जितेंद्र उर्फ जीतू मेरा पढ़ाया हुआ लड़का लग रहा है पढ़ने लिखने में होशियार लड़का था लेकिन जब ट्रैक से गाड़ी उत्तर जाती है तो यही हाल होता है आई एम वेरी सैड

surendra Singh Shaktawat

August 15,2021 at 10:40 pm

जितेंद्र उर्फ जीतू मेरा पढ़ाया हुआ लड़का लग रहा है पढ़ने लिखने में होशियार लड़का था लेकिन जब ट्रैक से गाड़ी उत्तर जाती है तो यही हाल होता है आई एम वेरी सैड

surendra Singh Shaktawat

August 15,2021 at 10:40 pm