Loading...

  • Friday March 29,2024

सावन के शुरू होने के साथ ही त्योहारों की भी लगेगी झड़ी, हरि‍याली तीज से लेकर रक्षाबंधन तक

उदयपुर. सावन माह 25 जुलाई से लगेगा और इसी के साथ ही शुरू हो जाएगा पर्व व त्योहारों का सिलसिला। दरअसल, सावन माह को हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र माह माना गया है। यह माह भगवान शिव को समर्पित होता है। वहीं,

इसी माह से कई व्रत व त्योहारों की भी शुरुआत हो जाती है। इस महीने में ही सावन के सोमवार, हरियाली तीज, नाग पंचमी और रक्षाबंधन जैसे बड़े त्योहारों का आगमन होता है। बस यही वजह है कि इस पूरे माह को आस्था और उल्लास के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष सावन का महीना 25 जुलाई से प्रारंभ होकर 22 अगस्त तक रहने वाला है।

सावन के 4 सोमवार

सावन के महीने में कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं। पहला सोमवार 26 जुलाई को, दूसरा सोमवार
2 अगस्त, तीसरा सोमवार 9 अगस्त और चौथा सोमवार 16 अगस्त को पड़ेगा। इस सभी सोमवार को उदयपुर के गुलाबबाग में सखियां सोमवार का मेला भरता है। वहीं, हरियाली अमावस्या के मौके पर फतहसागर की पाल पर दो दिन मेला भरता है। ये मेला अपने आप में ही एक अनूठा मेला है और महिलाओं के लिए दुनिया का इकलौता मेला है जहां एक दिन सिर्फ महिलाओं को ही प्रवेश मिलता है।


सावन मास में आने वाले अन्य त्योहार

26 जुलाई - प्रथम श्रावण सोमवार
27 जुलाई - संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, मंगला गौरी व्रत

6 अगस्त - श्रावण मास की शिवरात्रि
10 अगस्त - तीसरा मंगला गौरी व्रत

11 अगस्त - हरियाली तीज व्रत
13 अगस्त - नागपंचमी

17 अगस्त - चौथा मंगला गौरी व्रत
21 अगस्त - ओणम

22 अगस्त - रक्षा बंधन

Read More

0 Comments