Loading...

  • Friday March 29,2024

एक माह के नवजात शिशु की खरीद फरोख्त का खुलासा, दो महिला सहित सात आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव प्रचार के निर्देशन परवृताधिकारी वृत झाडोल गिरधरसिंह के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन किया गया। 

टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर गुजरात में हाल ही में किसी नवजात शिशु के खरीद फरोख्त की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर दबीष देकर दिनांक 23.06.2021 को खेडब्रम्हा गुजरात निवासी जतीन भाई नाई से नवजात शिशु को दस्तयाब कर थाने पर लाये तथा उसकी मां को परिजनों की उपस्थिति में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सुपूर्द किया गया। टीम द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए थाने पर रिपोर्ट प्राप्त होने के 24 घंटे में नवजात शिशु को दस्तयाब कर लिया गया। अभियुक्त जतिनभाई से पूछताछ करने पर उसने नवजात शिशु को 50000 रूपये में खरीदना स्वीकार किया तथा आरोपी जतिनभाई से मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ करने पर बेचने वाले दलालों व अभियुक्तगण के नामों का खुलासा हुआ जिस पर विशेष टीम द्वारा दिनांक 23.06.2021 की रात्रि में गुजरात के परोसडा विजयनगर खेडब्रम्हा, खाडीवेरी तथा राजस्थान के फलासिया क्षेत्र के उपली सिगरी एवं पाटिया आदि स्थानों पर दबिश दी जाकर 6 अभियुक्तगण को डिटेन किया गया। अभियुक्तगण ने उक्त प्रकरण में अपनी भूमिका स्वीकार की। अभियुक्त ब्रदीलाल निवासी उपली सिगरी एवं गीता पत्नी ब्रदीलाल निवासी उपली सिगरी सभी थाना फलासिया, गोविन्द भाई निवासी रूद्रमाला खेडब्रम्हा, सवजी भाई निवासी खारीबेडी विजयनगर, श्रीमती नीषा पत्नी जतिन भाई गांव वडाली थाना वडाली, जिनको बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया तथा मुख्य अभियुक्त कुलदीप सिंह जो कि बच्चे को बेचने के बाद दिल्ली भाग गया था। पैसे खत्म हो जाने से दो दिन पहले ही वापस लोटा जो कि अपने मामा के घर गांव पाटिया में छिपा हुआ था। जहां से टीम द्वारा डिटेन किया गया। सभी सात अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय में पेष किया जाकर जेसी रिमाण्ड लिया जायेगा। अग्रिम अनुसंधान जारी है। 

0 Comments