Loading...

  • Thursday March 23,2023

खेमराज ऑर्गेनिक खेती कर किसानों के लिए बने प्रेरणादाई।

उदयपुर जिले की ग्राम पंचायत बछार में ऑर्गेनिक खेती के माध्यम से किसानों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, किसान खेमराज एक तरफ देश भर में जहां किसान आंदोलन चल रहा है उसी बीच खेमराज द्वारा देसी खाद के माध्यम से ऑर्गेनिक खेती की जा रही है, इसकी खास बात यह है कि खेती थ्री लेयर यानी, तीन-तीन फसलों को एक साथ बोया जा रहा है जिसमें टमाटर ,प्याज और गोभी की फसल एक साथ उपज रही है, खास बात यह भी है कि फसल के साथ-साथ पानी की बचत के लिए भी उन्होंने अलग ही तरीका ढूंढा है, टंकी के माध्यम से हर पौधे को पाइप से कनेक्ट किया गया है, हर पौधे की वहां छेद कर पौधे की पिलाई की जा रही है ,जिससे वह पौधा और भी विकसित हो साथ ही पानी की बचत भी होती है। ग्राम पंचायत बछार वार्ड पंच ऋषभ जैन ने बताया कि किसान खेमराज की खेती के लोग कायल हो चुके हैं दूरदराज से लोग इसे देखने पहुंचते हैं।

0 Comments