पीपलखूंट में चोरो का धावा, जैन मंदिर सहित तीन जगह ताले तोड़े व एक स्थान पर चोरी की !
प्रतापगढ़ जिले के उपखण्ड पीपलखूंट के अरहनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर गई रात अज्ञात चोरो ने मंदिर के तीन और से गेट व् खिडकियों को तोड़ने का प्रयास चोरी के उद्धेश्य से किया, सफल नहीं हो पाने पर साथ में लाये लोहे का सरिया वही रख निकल गए, उसके बाद पुलिस थाना पीपलखूट से कुछ दूरी पर, TAD क्वाटर कोलोनी जहा सारे सरकारी कर्मचारीगण रहते हे, सुने पड़े कुल तीन क्वाटरो के ताले तोड़े एवं सारा सामान बिखेर दिया . कोलोनी में आकर सबसे पहले सुमन देवी ANM बोरी पी के क्वाटर के बाहर पार्क की हुई स्कूटी का लॉक तोडकर स्कूटी ले जाने का प्रयास किया मगर लॉक नहीं टूटने पर स्कूटी का लॉक ख़राब कर सामने पार्वती कटारा (पूर्व उप निदेशक महिला एवं बल विकास विभाग) के घर में जा सारा सामान बिखेर दिया जहा उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा ,फिर अपने गाव गए हुए मुकेश निनामा पटवारी तहसील कार्यालय पीपलखूंट के क्वाटर के गेट का ताला तोड़ अंदर सामान बिखेरा एवं एक तोला सोने के कान के जेवर चुरा लिए,फिर अध्यापक दयाचंद बेरवा के वहां जाकर भी चोरी का प्रयास किया किन्तु कुछ हाथ नहीं लगा, सुचना मिलते ही पुलिस उप अधिक्षक पीपलखूंट अजय सिह शेखावत, धर्म सिह मीणा थाना अधिकारी पीपलखूंट , प्रकाश मीणा थानेदार पीपलखूंट, वासुदेव पालीवाल हेड कोन्स्टेबल व अजय सिह राठोड कोन्स्टेबल थाना पीपलखूंट मौके पर पहुचे व जांच कर सारी जानकारी जुटाई .
पीपलखूंट में चोरियों की वारदाते बढ़ने लग गई हे, पिछले डेढ़ माह पूर्व भी चोरो ने एक सरपंच के घर लाखो की चोरी एवं ज्वेलर्स व्यवसायी के वह चोरी का प्रयास किया था. पंचायत की तरफ से लगे हुए cctv केमेरा कई समय से ख़राब हे ,कई बार मुद्दा उठाने के बाद भी उन्हें दुरुस्त नहीं करवाया गया हे . cctv केमरा चालू होते तो पुलिस को कुछ मदद मिल जाती चोरो को पकड़ने में.
0 Comments