जिला कलेक्टर द्घारा विद्यालय का औचिक निरिक्षण
23 Jan
By: मुकेश जैन


मॉडल स्कूल का जिलाकलेक्टर के द्वारा औचक निरीक्षण में छात्रों से किया अंग्रेजी में संवाद किया
न्यूज अरनोद
मॉडल स्कूल का जिलाकलेक्टर अनुपमा जोरवाल के द्वारा शनिवार को औचक निरीक्षण में छात्रों से किया अंग्रेजी में संवाद किया गया । स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल अरनोद के अध्यापक विशाल भट्ट ने बताया कि जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल के द्वारा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल अरनोद का औचक निरीक्षण किया गया । जिलाधीश के साथ ही जिले के शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी सीडीओ जुगल बिहारी दाधीच एडीपीसी किशनलाल कोली अरनोद ब्लॉक के सीबीओ कैलाश चंद्र तेली एवं अरनोद ब्लाक के प्रधान समरथ लाल मीणा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र वीरवाल भी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर द्वारा विद्यालय की सभी सुविधाओं जैसे के स्वच्छता एवं सैनिटाइजर की सुविधा का कोरोना लॉकडाउन के बाद में निरीक्षण किया गया । धर्मेंद्र वीरवाल के द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार विद्यालय का संचालन किया जा रहा है एवं इसमें सरकार के मार्गदर्शन का पूर्ण पालन किया जा रहा है । उन्होंने प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों से अंग्रेजी में संवाद भी किया छात्र छात्राओं ने उन्हें पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ जवाब दिए । छात्रों को पूछा गया आपके भविष्य में आप क्या बनना चाहते हैं तो विद्यालय के कक्षा 12वीं की छात्रा भारती बेन पटेल ने अपने को सिविल सेवा सर्विसेज में जाने की तथा गुंजन जांगिड़ एवं गर्वित सोनी कक्षा 11 के संयम जैन ने अपने को आईआईटी में जाने की इच्छा को प्रकट किया छात्रो ने अपनी इच्छा और आकांक्षाओं के अनुरूप जवाब दिया । संयम जैन ने अपनी अचीवमेंट को तथा अपने भविष्य के बारे में बताया साथ ही भारती बेन पटेल ने कविता पाठ भी किया । औचक निरीक्षण के दौरान सभी कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित हो रही थी एवं प्रत्येक अध्यापक अपने-अपने कार्यभार को पूर्ण निष्ठा के साथ निभा रहे थे । विद्यालय में आर्ट एंड क्राफ्ट तथा आईटीसी लैब को देखकर एवं छात्रों से अंग्रेजी में संवाद कर कलेक्टर महोदय अत्यंत प्रभावित हुए ।
null
Related posts
Latest Posts
लकड़वास में हुई चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपियों से 2 मोटरसाईकिल व चेसिस जब्त
15 Aug
By: उदयपुर शहर
भिंडर पंचायत समिति में जनता सेना का दूसरी बार बना बोर्ड, क्षेत्र गूंज उठा महाराज के जयकारों से
10 Dec
By: नरेंद्र पाटीदार
Categories
- लोकल न्यूज (10021)
- टॉप न्यूज़ (4117)
- टेक्नोलॉजी (3637)
- राजस्थान (3004)
- मनोरंजन (2968)
- फिटनेस (2334)
- खेल (2024)
- धर्म (1476)
- ताजा समाचार (916)
- विदेश (646)
- राष्ट्रीय खबरे (615)
- करियर (47)
- बाजार (5)
0 Comments