Loading...

  • Monday September 25,2023

फलासिया थाने के कांस्टेबल हितेंद्र को मिला गैलेंट्री प्रमोशन

फलासिया थाना में तैनात कॉन्स्टेबल हितेन्द्र सिंह को महानिदेशक पुलिस राजस्थान द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किये जाने से गैलेंट्री प्रमोशन प्रदान कर हैड कॉन्स्टेबल बनाया ।कॉन्स्टेबल हितेन्द्र सिंह वर्ष 2016 में भर्ती होकर प्रशिक्षण के उपरान्त फलासिया थाने में कार्यरत है। हितेन्द्र सिंह द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किये गये जिनमें चोरी,लुट,अपहरण इत्यादि प्रकरणों में खुलासे करने में तथा मफरुर व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में अहम भुमिका रही है।
     वर्ष 2018 में सोम के जंगलों में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश जिसकी करीब डेढ़ वर्ष तक शिनाख्त नहीं हो पाई,उक्त प्रकरण में कॉन्स्टेबल हितेन्द्र सिंह द्वारा निरन्तर प्रयास कर मृतक की शिनाख्त करवाने में अहम भुमिका निभाते हुए आरोपियों को दस्तयाब करवाने में भी मुख्य भुमिका निभाई।कॉन्स्टेबल हितेन्द्र सिंह को विशेष पदोन्नति बाबत जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचन्द्र बिश्नोई द्वारा प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय भिजवाया गया था । मुख्यालय ने विशेष पदोन्नति प्रदान कर हितेन्द्र सिंह के सराहनीय कार्यों पर अपनी मोहर लगा दी ।

3 Comments

बहुत अच्छा भाई हितेंद्र

raj kumawat

December 10,2020 at 7:54 pm

बहुत बहुत बधाई

Dinesh suthar

December 10,2020 at 8:12 pm

congratulations

lokesh prajapat

December 11,2020 at 1:16 pm