Loading...

  • Friday March 29,2024

ताले को निहार चले जाते हैं रोगी

लूणदा। कस्बे के निकटवर्ती  देलवास ग्राम पंचायत के सेठवाना गाँव मैं इन दिनों मरीज परेशान हैं जिसकी वजह यह है कि यहां रोगी इलाज के लिए आते हैं और बंद ताले को  निहार कर चले जाते हैं। स्थानीय निवासी मोहनदास वैरागी ने बताया कि 
दो वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक गौतम दक के हाथों  उप स्वास्थय केंद्र का उद्घाटन हुआ लेकिन दो वर्ष बीत चुके हैं एंव यहां अभी तक  किसी नर्स या कंपाउंडर की नियुक्त नही हुई है । ऐसे में सेठवाना के मरीजों को या तो डूंगला या फिर कानोड़ सीएचसी की और रूख करना पड़ रहा है व  कई‌ बार तो इलाज के निजी चिकित्सालयों में परामर्श लेना पड़ता है । ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।  स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां कंपाउंडर व नर्स की नियुक्ति की जाए जिससे कि स्थानीय मरीजों को समय पर उपचार मिल सकें।

0 Comments