Loading...

  • Wednesday June 07,2023

कोरोना के चलते सुने बाज़ार ,पसरा सन्नाटा

कोटडा :- कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति मिला ,मुख्य बाज़ार सिल 55  सेम्पल लिए गये  |
कोटड़ा उपखंड मुख्यालय पर हर दिन कोरोना  का कहर बढ़ रहा हे प्रसाशन की सतर्कता से पिछले छ माह से कोरोना को मात कोटडा देता रहा लेकिन यहा जनता की लापरवाही के चलते कोटडा में कोरोना का कहर बढ़ रहा हे |मुख्यालय पर बीती रात महिला  की पोजिटिव रिपोर्ट आई जिस पर कोंन्टेक्त व क्षेत्र में कोविड 19 के सेम्पल लिए गये साथ ही कोटडा निवासी की उदयपुरमें निजी लेब में कोविड 19 की रिपोर्ट पोजिटिव आने के साथ मरीज़ के आवास के आसपास के क्षेत्र को प्रसाशन की टीम ने मोके पर पहुच एरिया को सील किया गया |
आर आई गिरधारी लाल ,ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण शर्मा ,पटवारी अभिलाषा जेन ,एएनएम सुबी चेरियन ,नगीन कुमार डामोर सहित मोके पर पहुंच एरिया को सीज किया |
चिकित्सा विभाग ने कोविड संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही सेम्पल 55  लिए गये डॉ आदित्य  लखारा, लक्ष्मी देवी स्टाफ  नर्स   जयपाल सिह लेब टेकनिसीय, मेलनर्स  भलाराम  देवासी ,वार्ड बॉय जमनेश सुथार सहित टीम ने कोविड 19 के सेम्पल लिए |

0 Comments