भरैव कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ने भाजपा का दामन थामा
लसाड़िया। लसाड़िया पंचायत समिति के भरेव ग्राम पंचायत के पुर्व उपसरपंच व कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ने भाजपा का द
Loading...
वल्लभनगर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छापरामन वल्लभनगर खेल मैदान देखरेख की अभाव में दुर्दशा का शिकार बना हुआ है। खेल मैदान में इन दिनों सड़़क निर्माण ठेकेदार द्वारा जगह जगह गिट्टी के ढेर व रेत के ढेर व ईंट निर्माण के साथ ग्राउंड से रोजाना गुजरते ट्रैक्टर डंपर की वजह से खेल मैदान की दुर्दशा हो रही है। सड़़क निर्माण ठेकेदार द्वारा ग्राउंड पर जगह-जगह ग्रेवल सड़़क बना वाहनों की आवाजाही के चलते खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाने वाले खिलाडिय़ों,खेल प्रेमियों व ग्राम वासियों को निराशा होना पड़ रहा है। जिससे खिलाडिय़ों में काफी रोष व्याप्त है। वल्लभनगर वार्ड पंच एवं जनप्रतिनिधि लियाकत खान पठान ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत वल्लभनगर द्वारा लाखोंं रूपये की लागत से खेल मैदान विकास को लेकर ट्रेक निर्माण, पौधारोपण व समस्त प्रतियोगिताओं से संबंधित मैदानों का निर्माण नरेगा योजना अंतर्गत किया गया। इसके बाद वर्तमान में पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तथा विद्यालय प्रबंधन की उदासीीनता के चलते खेल मैदान दुर्दशा का शिकार हो रहा है जिससें लोगो में काफी रोष व्याप्त है।
Read Moreलसाड़िया। लसाड़िया पंचायत समिति के भरेव ग्राम पंचायत के पुर्व उपसरपंच व कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ने भाजपा का द
उदयपुर जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में लकड़वास में हो रही चोरियों के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस से
उदयपुर जिला परिषद के लिए भाजपा की ओर से वार्ड संख्या 8 से भाजपा सदस्य ममता कुंवर पंवार ने जिला प्रमुख के लिए नाम
0 Comments