भरैव कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ने भाजपा का दामन थामा
लसाड़िया। लसाड़िया पंचायत समिति के भरेव ग्राम पंचायत के पुर्व उपसरपंच व कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ने भाजपा का द
जिले के सेमारी थाना के अंतर्गत गांव मल्लाडा में शुक्रवार को एक चौकाने वाला मामला सामने आया। जहां एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सबसे हैरान करने वाली बात रही कि महिला ने अपनी जांघ पर सुसाइड नोट लिखा।साथ ही ये भी लिखा कि उसे शक है कि पति सुसाइड नोट फाड़ देगा। इसलिए वो जांघ पर सुसाइड का कारण लिख रही है।
सेमारी थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया की रेखा मेघवाल (30) अपने पति से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले महिला ने सुसाइड नोट किसी कागज पर नहीं लिखकर दाहिने पैर की जांघ लिखा। जिसमें पति द्वारा मानसिक व शारीरीक रूप से परेशान और मारपीट करने की बात लिखी गई। रोज-रोज परेशान होने के कारण आत्महत्या कर ली।
पोस्टमार्टम के वक्त सुसाइड नोट का पता चला
महिला की मौत के बाद महिला का पीहर पक्ष उसे पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंचा। इस दौरान जैसे ही पैर से कपड़े हटाये तो पूरा माजरा जांघों पर लिखा पाया। पुलिस ने जांघ पर मिले सुसाइड नोट के बाद मामले को 306 आई,पी,सी, धारा के तहत दर्ज किया। पीहर पक्ष ने सेमारी थाना में महिला के पति की खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद पीहर पक्ष ने अन्तिम संस्कार करवाया।
लसाड़िया। लसाड़िया पंचायत समिति के भरेव ग्राम पंचायत के पुर्व उपसरपंच व कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ने भाजपा का द
उदयपुर जिला परिषद के लिए भाजपा की ओर से वार्ड संख्या 8 से भाजपा सदस्य ममता कुंवर पंवार ने जिला प्रमुख के लिए नाम
उदयपुर। पंचायत चुनाव को लेकर उदयपुर के आर्ट्स कॉलेज में आज हुई मतगणना के बाद आंकड़ों की गलतफहमी के चलते डिजिटल
0 Comments